'डॉ.सि.तु.तथा दादा गुजर पुरस्कार के लिए डा. अजय चंदनवाले और यजुर्वेद्र महाजन के नाम घोषित

मंडल के सचिव अनिल गुजर द्वारा जानकारी पुरस्कार दादा गुजर के स्मृतिदिन 2 मार्च को प्रदान किए जाएंगे डॉ. अजय चंदनवाले यजुर्वेन्द्र महाजन..


 


हड़पसर, फरवरी ( ह.ए. प्रतिनिधि) महान समाजसेवक डॉ. सि. तु. तथा दादा गुजर के नाम से सामाजिक क्षेत्र व वैद्यकीय क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देनेवाले पुरस्कारार्थियों के नाम महाराष्ट्र आरोग्य मंडल की ओर से हाल ही में घोषित किए गए हैंवैद्यकीय क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के लिए दिया जानेवाला पुरस्कार बी. जे. मेडिकल कॉलेज, ससून जनरल हॉस्पिटल पुणे के अधिष्ठाता डॉ. अजय चंदनवाले को प्रदान किया जाएगा। डॉ. चंदनवाले ने ससून जनरल हॉस्पिटल में अनेक आधुनिक वैद्यकीय सेवा व सुविधा उपकरण आदि उपलब्ध कराए हैं, इसलिए विभिन्न कंपनियों के सी.एस.आर. की निधि के सहयोग से ससून जनरल हॉस्पिटल का नक्शा बदल दिया है। सामाजिक क्षेत्र का पुरस्कार दीपस्तंभ फाउंडेशन जलगांव के यजुर्वेन्द्र महाजन को सामाजिक क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के लिए दिया जाएगा। यजुर्वेन्द्र महाजन डॉ. अजय चंदनवाले यजुर्वेन्द्र महाजन सामाजिक कार्य व शिक्षा क्षेत्र में दीपस्तंभ फाउंडेशन के माध्यम से कार्यरत हैं। दिव्यांग, आदिवासी वंचित युवक-युवतियों के बीच में 14 सालों से कार्यरत हैं। उन्होंने नेत्रहीन, अस्थिव्यंग, मूकबधिर छात्रों के लिए उच्च शिक्षण स्पर्धा परीक्षा उद्योजकता विकास के लिए निवासी प्रकल्प निर्माण किया है। उक्त पुरस्कार समारोह डॉ. सि. तु. तथा दादा गुजर की स्मृति दिन सोमवार, 2 मार्च 2020 को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह महात्मा फुले सांस्कृतिक भवन, शिवरकर गार्डन के पास, वानवडी, पुणे में शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता पद्मभूषण डॉ. अशोक कुकडे करेंगे। साथ ही हर साल की तरह इस साल भी दादा गुजर के स्मृतिदिन सोमवार 2 मार्च 2020 को साने गुरुजी आरोग्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन जाएगा। यह जानकारी महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के सचिव अनिल गुजर ने दी।